सिर्फ़ दो साल में मुलायम से भी ज्यादा अमीर हो गईं डिंपल यादव, पूरी रिपोर्ट पढ़कर चौंक जाएंगे

0
डिंपल
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

नई दिल्लीः मुलायम सिंह यादव पांच दशक की लंबी राजीनति में जितनी संपत्ति नहीं बना पाए, उनकी बहू डिंपल यादव ने दो साल में ही कई गुना ज्यादा प्रापर्टी की मालकिन बन गईं। यह हम नहीं ससुर और बहू की ओर से चुनाव आयोग को दिए हलफनमामे के आंकड़े बता रहे हैं। पार्टी में डिंपल यादव की हैसियत सिर्फ सांसद की है, ऐसे में उनकी संपत्ति महज दो साल में करोड़ों में पहुंच जाने पर सीएम अखिलेश यादव की ईमानदारी पर भी सवाल उठने लाजिमी हैं।
2012 में नौ करोड़, अब 28 करोड़
डिंपल यादव ने 2012 में जब कन्नौज से चुनाव लड़ा था तो उन्होंने चुनाव आयोग को दिए हलफनामें में अपनी संपत्ति कुल नौ करोड़ घोषित की थी, जब 2014 का लोकसभा चुनाव हुआ तो फिर उन्होंने एफीडेविट दिया। चौंकाने वाली बात रही कि दो साल में ही डिंपल की संपत्ति बढ़कर 28 करोड़ हो गई। यानी दो साल मे ही तीन गुना ज्यादा प्रापर्टी की मालकिन डिंपल बन गईं।
अगले पेज पर पढ़िए- कितनी सम्पत्ति है मुलायम के पास

इसे भी पढ़िए :  केजरीवाल की राह पर अखिलेश, कहा - पैसे उनसे लो, वोट हमें दो
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse