नई दिल्ली: यूपी के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि पहली कैबिनेट बैठक में किसानों की कर्ज माफी का फैसला होगा। यूपी सरकार अपने संसाधनों से कर्ज चुकाएगी। यूपी में किसानों की कर्जमाफी को लेकर कल शाम 5 बजे योगी सरकार फैसला ले सकती है। बीजेपी ने यूपी में सरकार बनने के बाद कैबिनेट की पहली बैठक में किसानों के कर्ज माफ करने का वादा किया था।
फिलहाल किसानों को कर्जमाफी का इंतजार है। बता दें कि योगी सरकार बनने के 17 वें दिन यानि कल पहली कैबिनेट बैठक में ही कर्जमाफी का एलान हो सकता है। क्योंकि बीजेपी ने यूपी चुनाव के दौरान पहली कैबिनेट की बैठक के दिन ही किसानों के कर्ज माफ करने का वादा किया था।
बता दें कि संसद में केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ये साफ कर चुके हैं कि अगर कोई राज्य सरकार चाहे तो किसानों के कर्ज माफ कर सकती है लेकिन केंद्र सरकार इसमें मदद नहीं करेगी।
अगले पेज पर पढ़िए- कर्जमाफ़ी का आंकड़ा





































































