पति ने फोन पर दिया तलाक, महिला पहुंची योगी के पास

0
तलाक

ट्रिपल तलाक को लेकर पूरे देश में भर में चल रही बहस के बीच लगातार इस तरह के मामले सामने आ रहे हैं। सोमवार को सीएम योगी आदित्य नाथ के जनता दरबार में एक मुस्लिम महिला पहुंची। वह मुख्यमंत्री से न्याय का गुहार लगाने आई। साथ ही ट्रिपल तलाक को खत्म करने की मांग की। सीएम के जनता दरबार में पहुंची सबरीन नाम की महिला ने बताया, शादी के बाद से उसका पति उसका उत्पीड़न करता आ रहा है। बाद में उसने फोन पर तलाक दे दिया। उम्मीद है कि मुख्यमंत्री मुझे न्याय दिलाएंगे। जनता दरबार में सीएम आदित्य नाथ लोगों की समस्याओं को सुनते और उनकी परेशानियों का समाधान करते हैं।

इसे भी पढ़िए :  मुलायम की बीवी साधना यादव बोलीं, 'बहुत हुआ मेरा अपमान, अब नेताजी की भी नहीं सुनूंगी'

इससे पहले यूपी के ही सहारनुपर की रहने वाले सगुफ्ता ने पीएम नरेंद्र मोदी और योगी आदित्य नाथ को चिट्ठी लिखकर ट्रिपल तलाक खत्म करने की मांग की थी। गर्भवती महिला ने बताया था कि तीसरी बेटी न हो इसके लिए पति और ससुराल वालों ने उस पर गर्भपात कराने का दबाव बनाया। जब उसने मना किया तो मारपीट के बाद तीन बार तलाक बोलकर घर से निकाल दिया। पुलिस द्वारा मदद नहीं मिलने पर महिला ने पीएम नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखकर परिवार की सुरक्षा और तीन तलाक को खत्म करने की गुहार लगाई थी। इसके अलावा उसने चिट्ठी की कॉपी यूपी के सीएम योगी आदित्य नाथ, राष्ट्रीय महिला आयोग, जिलाधिकारी को भी भेजी है।

इसे भी पढ़िए :  यूपी : योगी बच्चों को देंगे ऐसा गिफ़्ट है जिस पर लगी होगी अखिलेश की तस्वीर