यूपी विधानसभा चुनाव में ऐतिहासिक जीत के बाद अब बीजेपी में सीएम पद को लेकर घमासान शुरू हो गया है। अभी तक यह साफ नहीं हुआ है कि सीएम कौन होगा। इसके लिए बीजेपी सांसद आदित्यनाथ दिल्ली पहुंचे हैं। जहां वह बीजेपी सांसद से सूबे के नए मुख्यमंत्री को लेकर चर्चा करेंगे। वैसे तो यूपी CM पद की रेस में केंद्रीय राज्यमंत्री मनोज सिन्हा का नाम सबसे आगे हैं।
लेकिन दूसरी और बीजेपी सांसद आदित्यनाथ को सीएम बनाए जाने की मांग को लेकर गोरखपुर में पार्टी कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन कर रहे हैं। हालांकि शनिवार को आज तक से बातचीत में मनोज सिन्हा ने खुद के सीएम बनने की बात को फिर से खारिज कर दिया।
Lucknow: UP BJP Chief Keshav Prasa Maurya’s supporters stage demonstration demanding that Maurya be made the CM of UP pic.twitter.com/qwAR0WsJTl
— ANI UP (@ANINewsUP) March 18, 2017
यूपी में शानदार जीत के एक हफ्ते बाद भी बीजेपी सीएम घोषित नहीं कर सकी है। उधर, यूपी के CM पद को लेकर खींचतान के बीच शनिवार सुबह केशव प्रसाद मौर्य बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के घर पहुंच गए हैं। इस दौरान मौर्य के साथ बीजेपी प्रदेश सह प्रभारी सुनील ओझा भी मौजूद रहे। शाह के साथ बैठक के बाद पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि यूपी में CM को कोई रेस नहीं है। CM का पता शाम तक चल पाएगा।
बाकी की खबर पढ़ने के लिए अगले पेज पर क्लिक करे –