दिल्ली बुलाए गए आदित्यनाथ, लखनऊ रवाना हुए नायडू, सीएम पर माथा-पच्ची जारी

0
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

यूपी विधानसभा चुनाव में ऐतिहासिक जीत के बाद अब बीजेपी में सीएम पद को लेकर घमासान शुरू हो गया है। अभी तक यह साफ नहीं हुआ है कि सीएम कौन होगा। इसके लिए बीजेपी सांसद आदित्यनाथ दिल्ली पहुंचे हैं। जहां वह बीजेपी सांसद से सूबे के नए मुख्यमंत्री को लेकर चर्चा करेंगे। वैसे तो यूपी CM पद की रेस में केंद्रीय राज्यमंत्री मनोज सिन्हा का नाम सबसे आगे हैं।

इसे भी पढ़िए :  मुलायम ने पार्टी के राष्ट्रिय अधिवेशन को बताया असंवैधानिक, शामिल होने वालों पर कार्रवाई की दी चेतावनी

लेकिन दूसरी और बीजेपी सांसद आदित्यनाथ को सीएम बनाए जाने की मांग को लेकर गोरखपुर में पार्टी कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन कर रहे हैं। हालांकि शनिवार को आज तक से बातचीत में मनोज सिन्हा ने खुद के सीएम बनने की बात को फिर से खारिज कर दिया।

यूपी में शानदार जीत के एक हफ्ते बाद भी बीजेपी सीएम घोषित नहीं कर सकी है। उधर, यूपी के CM पद को लेकर खींचतान के बीच शनिवार सुबह केशव प्रसाद मौर्य बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के घर पहुंच गए हैं। इस दौरान मौर्य के साथ बीजेपी प्रदेश सह प्रभारी सुनील ओझा भी मौजूद रहे। शाह के साथ बैठक के बाद पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि यूपी में CM को कोई रेस नहीं है। CM का पता शाम तक चल पाएगा।

इसे भी पढ़िए :  सपा ने जारी की 191 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट

बाकी की खबर पढ़ने के लिए अगले पेज पर क्लिक करे –

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse