बीजेपी में मुख्यमंत्री पद को लेकर घमासान शुरू हो गया है। यूपी में सीएम पद की रेस में केंद्रीय राज्यमंत्री मनोज सिन्हा का नाम सबसे आगे होने की खबर के बीच बीजेपी कार्यकर्ताओं ने केशव प्रसाद मौर्य को मुख्यमंत्री बनाए जाने की मांग को लेकर लखनऊ में विरोध प्रदर्शन किया।
इसके अलावा बीजेपी सांसद आदित्यनाथ को सीएम बनाए जाने की मांग को लेकर गोरखपुर में पार्टी कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। हालांकि शनिवार को मनोज सिन्हा ने खुद के सीएम बनने की बात को फिर से खारिज कर दिया।
इसके अलावा यूपी बीजेपी प्रभारी ओम माथुर प्रधानमंत्री के आवास पहुंचे और यूपी सीएम पद को लेकर चर्चा की।

