श्रीनगर के पंथ चौक के पास सीआरपीएफ के काफिले पर बंदूकधारियों ने हमला कर दिया, जिसमें 6 जवान घायल हो गए। यह काफिला उप चुनाव की सुरक्षा के लिए जा रहा था। बता दें कि पिछले 24 घंटे में सीआरपीएफ के काफिले पर यह दूसरा हमला है। रविवार को भी पुलिस और सीआरपीएफ के संयुक्त काफिले पर ग्रेनेड से हमला हुआ था, जिसमें एक जवान शहीद हो गया था और 20 जवान घायल हुए थे। हमलवारों को पकड़ने के लिए सेना ने एक सर्च अॉपरेशन चलाया है।
Our companies wr going frm Jammu to Srinagar, were fired upon by terrorists, 6 personnel injured&taken to the hospital: B Chaudhary,PRO,CRPF pic.twitter.com/0DKBEv0FY0
— ANI (@ANI_news) April 3, 2017