मध्य प्रदेश में भारी बारिश होने के कारण नदियां उफान पर है। दामोह ज़िले में नदी के जल स्तर में वृद्धि होने के कारण लोगों ने एक अस्थायी पुल बनाया है। और लोग अपनी जान को जोख़िम में डालकर उफ़नती नदी को पार कर रहे हैं। ज़िले में एक पुल निर्माणाधीन होने के कारण गांव के लोगों और स्कूली छात्रों को अपनी जान जोखिम में ड़ालकर पुल पार करना पड़ रहा है।
इसे भी पढ़िए : BJP मंत्री की लालू परिवार पर चुटकी, कहा- क्वॉन्टिटी नहीं, क्वॉलिटी में बच्चे पैदा करें
देखें वीडियो
































































