दिग्विजय ने उड़ाया पीएम का मजाक कहा- मोदी कुंवारे हैं उन्हें क्या मालूम महंगाई के बारे में

0

नई दिल्ली। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह नें महंगाई के मुद्दे पर आज (शुक्रवार) पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। दिग्विजय सिंह ने अपने फेसबुक पेज पर एक फोटो पोस्ट करते हुए पीएम मोदी ‘कुंवारेपन’ पर तंज कंसा है। हालांकि इसके बाद लोगों ने सोशल मीडिया पर उन्हें भी घेर लिया।

इसे भी पढ़िए :  बिहार के इस गांव में एक नहीं दो नहीं, बल्कि पैदा हुए हैं पूरे 27 स्वतंत्रता सेनानी

 

महंगाई के मुद्दे पर दिग्विजय सिंह ने लिखा है कि ‘मोदी जी तो कुवारें हैं उन्हें क्या मालूम पड़ेगा! अब महंगाई की मार ले आई मोदी सरकार’। जय हो!
वहीं उन्होंने ट्विटर पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि ‘मोदी भक्तों कभी जनता की भलाई के बारे में भी तो सोचा करो महंगाई चरम सीमा पर है और अरुण जेटली कहते हैं महंगाई नहीं बढ़ी।

इसे भी पढ़िए :  अमेरिका से फोन पर धमकी, 15 अगस्त को दिल्ली-नोएडा में होंगे धमाके!