अलीगढ़ में तनाव, घर छोड़कर जाने को तैयार हिंदू परिवार, कहा- हम कब तक सहें

0
सौजन्य: Indian Express

उत्‍तर प्रदेश के अलीगढ़ शहर में पिछले दो दिनों से तनाव का माहौल है। शाम ढलते ही दुकानें बंद हो जाती है और लोग घरों में कैद हैं। सड़कों और गलियों में सीआरपीएफ और पुलिस तैनात हैं। तनाव का माहौल एक हिंदू महिला से छेड़छाड़ और उसके साथ लूट के बाद से है। पुलिस ने मामले में मुख्‍य आरोपी नदीम को गिरफ्तार कर लिया है लेकिन हिंदू नाराज है। चंडीगढ़ से एक सप्‍ताह बाद वापस अलीगढ़ लौटे मणि कुमार ने बताया, ”मैं शनिवार सुबह वापस आया और घटना के बारे में सुना। हिंदुओं के साथ जो कुछ भी हो रहा है वह गलत है। हम कब तक सहते रहेंगे?” मणि कुमार अब अलीगढ़ में अपना घर बेचना चाहते हैं। उन्‍होंने एक प्रोपर्टी डीलर से मुलाकात की और पता किया कि घर को अच्‍छी कीमत पर कैसे बेच सकते हैं। गौरतलब है कि बुधवार को स्‍थानीय गुंडों ने एक महिला से छेड़छाड़ की थी। इसके बाद हुए झगड़ा के चलते तनाव है।

इसे भी पढ़िए :  सुरेश रैना और अश्विन पर चढ़ा 'कबाली' फिल्म का बुखार

पीडि़त महिला ने घटना के बारे में विस्‍तार से बताया। उसने कहा, ”मुझे लगा कि मैं कभी घर नहीं लौट पाऊंगी। जब मैं बाइक पर जा रही थी तब उन्‍होंने मेरा पल्‍लू पकड़ना चाहा। उन्‍होंने मेरी गर्दन पकड़ी और बालों से पकड़कर घसीटते हुए सुनसान गली में ले गए। मैं चिल्‍लाई लेकिन कोई बचाने नहीं आया। जब मेरे पति आए तो उन्‍होंने चाकू से उन पर हमला किया।” महिला ने दावा कि हमलावर उसकी सोने की चैन, मंगलसूत्र और फोन ले गए लेकिन पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया। उसने बताया, ”पुलिस ने फोन रिकवर कर लिया लेकिन मेरे बाकी सामान के बारे में नहीं बताया।” उसने कहा कि वह हमलावरों को पहचानती हैं लेकिन पुलिस ने शिनाख्‍त परेड कराने से मना कर दिया।

इसे भी पढ़िए :  मोबाइल पर बात कर रहे लड़के की दर्दनाक मौत

महिला के पति ने बताया, ”मैं बाबरी मंडी में ही जन्‍मा और पला-बढ़ा। नदीम और उसके साथी कोई काम नहीं करते। वे लोगों को डराते हैं और लूटते हैं।” एडिशनल डीएम अवधेश तिवारी से शुक्रवार को मिलने और उनसे मकान और दुकाने खरीदने को कहने के बाद ज्‍यादातर हिंदू परिवारों ने अपना सामान बांध लिया। पुलिस उन्‍हें मनाने की कोशिश कर रही है। हिंदू और मुस्लिम वर्तमान स्थिति पर बंटे हुए नजर आते हैं। नदीम के परिवार की एक महिला ने कहा, ”आप देख सकते हैं कि हमारी बेटियां सुरक्षित हैं और हमारा इलाका शांत है। ये हिंदुओं और भाजपा के लोगों की साजिश है।” हार्डवेयर की दुकान चलाने वाले मोहियूद्दील भी भाजपा और आरएसएस को दोष देते हैं और कहते हैं, ”वे फिर से अपने असली रंग दिखा रहे हैं।” स्‍थानीय सपा नेता आईनुद्दीन कुरैशी ने एक बैनर की ओर इशारा करते हुए पढ़ा, ”मेयर शकुंतला भारती यहां कैराणा बनाना चातही हैं, हमें बचाओ।” वे कहते हैं, ”इसे देखिए, यह बाबरी मंडी की सच्‍चाई है।”

इसे भी पढ़िए :  नोटबंदी का असर: सब्जी बेचने को मजबूर हुईं पूर्व मुख्यमंत्री की बहू !

अलीगढ़ से भाजपा सांसद सतीश गौतम ने शनिवार को महिला से मुलाकात की। उन्‍होंने बदमाशों को चेताते हुए कहा, ”जिसमें हिम्‍मत है हमारी बहू बेटियों को हाथ लगा के दिखाए।” गौतम के बाद हिंदू महासभा की नेता गीता शकुन पांडे महिला के घर पहुंचीं। उनकी महिला के ससुराल वालों से बहस होती है। महिला के ससुराल वाले उनसे नेतागीरी न करने को कहते हैं।