लड़की से छेड़छाड़ के आरोप में बीजेपी के विधान पार्षद टुन्नाजी पांडे गिरफ्तार, पार्टी से निलंबित

0

सीवान। लड़की से छेड़छाड़ के आरोप में गिरफ्तार किए गए बीजेपी के विधान पार्षद टुन्नाजी पांडे को बीजेपी ने पार्टी से निलंबित कर दिया है। टुन्ना पांडे बिहार के सीवान से विधान पार्षद हैं। उन पर ट्रेन में लड़की से छेड़छाड़ का आरोप है। आरोप के मुताबिक, पूर्वांचल एक्सप्रेस के एसी डब्बे में छेड़छाड़ की घटना हुई है। पीड़ित लड़की की पार्षद को हाजीपुर में गिरफ़्तार किया गया है। बीजेपी ने इस घटना के बाद पांडे को निलंबित कर दिया है।

इसे भी पढ़िए :  ललिता खुदकुशी मामला: राष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी रोहित छिल्लर गिरफ्तार

उन्हें आज ही मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया जा सकता है। शिकायत के मुताबिक, पांडे ने न  सिर्फ महिला के साथ छेड़छाड़ की बल्कि अपशब्दों का प्रयोग भी किया। पीड़ित उस ट्रेन से गोरखपुर जा रही थी।

इसे भी पढ़िए :  हैवानियत की हद : मां जॉब पर जाती, घर पर बेटियों के साथ रेप करता था बाप