2000 के नोटों की छपाई बंद होनी चाहिए: बाबा रामदेव

0
बाबा रामदेव

बाबा रामदेव ने छत्तीसगढ़ के तीन दिवसीय प्रवास के दौरान राजधानी में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि कोई भी नेता या दल अच्छे दिन नहीं ला सकता है। अच्छे दिन के लिए सरकारों को ईमानदारी से काम करना चाहिए।

2 हजार के बड़े नोटों के बारें में बोलते हुए उन्होंने कहा कि 2000 के नोट छपना बंद होने चाहिए और सरकार को कैशलेस अर्थव्यवस्था की ओर बढ़ना चाहिए।

इसे भी पढ़िए :  जम्मू-कश्मीर सरकार के कार्यक्रम में लगे आजादी के नारे, भाग खड़ी हुईं सीएम महबूबा मुफ्ती

कालाधन पर बात करते हुए बाबा रामदेव ने कहा कि मैं मानता हूं कि मोदी जी की नीयत अच्छी है। नोटबंदी का असर दिखने लगा है, जो काला धन जमीन, सोने में छिपा हुआ था वो सब भी बाहर निकलने लगा है। उन्होंने विदेशी बैंक में जमा कालेधन को भारत लाने की बात कही। उन्होंने कहा कि मुझे उम्मीद है कि मोदी विदेशी बैंकों में जमा कालाधन भारत लाने में नहीं हिचकिचाएंगे।

इसे भी पढ़िए :  इंडिया गेट पर बाबा रामदेव ने बांधा समा, लोगों ने उठाया योग क्लास का लुत्फ

रामदेव ने 2000 रुपए के जारी नोट पर कहा कि बाजार में बड़े नोट के दुष्परिणाम दिखने लगे हैं। 2000 के नए नोट के आते ही नकली नोट भी छपने लगे हैं। उन्होंने मोदी सरकार को 2 हजार के नोट को बंद करने की नसीहत देते हुए कहा कि देश को कैशलेस की ओर बढऩा चाहिए।

इसे भी पढ़िए :  मंत्री जी की मंशा, शिक्षा का हो भगवाकरण!