चेन्नई के बाद अब वैल्लोर में करोड़ों बरामद, आयकर विभाग ने किए 24 करोड़ के नए नोट जब्त

0
वैल्लोर

नोटबंदी के बाद से ही नए नोटों में लाखों-करोड़ों रुपए के पकड़े जाने का सिलसिला लगातार जारी है। शनिवार को तमिलनाडु के वेल्लोर जिले में आयकर विभाग की छापेमारी में 24 करोड़ के नए नोट बरामद हुए हैं। ये सारे नोट 2000 रुपए के हैं।

नोटबंदी के बाद यहां अब तक 142 करोड़ रुपए से अधिक की बेहिसाब संपत्तियां जब्त की गई है। अधिकारियों ने बताया कि वेल्लोर में एक कार से 2000 रुपए के नोटों में नकदी जब्त की गई। आयकर विभाग ने कर चोरी की जांच के लिए पिछले दो दिनों में चेन्नई में कई जगहों पर तलाशी के दौरान 142 करोड़ रुपए की अघोषित संपत्तियां जब्त की जिसमें 127 किलोग्राम सोना और नये नोटों में करीब 10 करोड़ रुपए शामिल है।

इसे भी पढ़िए :  पीएम की 'मन की बात'- कैश का कम से कम करें इस्तेमाल

आयकर विभाग द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि, ‘पूरे तमिलनाडु का खनन लायसेंस इस ग्रुप के पास है। इस खोजबीन में आठ ठिकानों पर छापा मारा गया। इस सर्च के दौरान 96.89 करोड़ रुपये के पुराने नोट और 9.63 करोड़ रुपये की नगदी 2000 रुपये के नए नोटों के रूप में जब्त हुई है। साथ ही 36.29 करोड़ रुपये की कीमत का 127 किलो सोना अघोषित संपत्ति के रूप में जब्त हुआ है।’

इसे भी पढ़िए :  असम के कोकराझार में काले कपड़े पहने हमलावरों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग, 13 की मौत, 18 घायल