दिल्ली: क्रिकेट का मैच चल रहा हो, मैच का रुख रोमांचक मोड़ पर हो और बारिश आ जाए। सारे किए कराए पर पानी फिर जाता है। दर्शक गुस्से में और खिलाड़ी उदास, निराश और हताश पवेलियन में लौट जाते हैं। लेकिन अब देश के एक क्रिकेट स्टेडियम में ऐसा नहीं होगा। वहां बारिश से खेल रूकेगा जरूर लेकिन सिर्फ थोड़ी देर तक। बारिश खत्म होते ही खेल भी शुरू हो जाएगा।
The New Sub Air Drainage System At KSCA! KSCA is the first cricket stadium in the world to adopt this system!
Posted by KSCA Official on Wednesday, 4 January 2017
बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम ने विदेशी कंपनी की मदद से एक ऐसा सिस्टम लगाया है जिससे मैदान में जमा पानी चंद मिनटों में जादू की तरह से गायब हो जाता है। कर्नाटक स्टेट क्रिकेट स्टेडियम के पदाधिकारियों ने इसका वीडियो अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया।