VIDEO: BSF जवान तेज बहादुर के बाद अब CRPF जवान ने बयां किया दर्द

0
जवान तेज बहादुर

बीएसएफ के जवान तेज बहादुर का वीडियो वायरल होने के बाद पूरे देश में सैनिकों को मिलने वाली सुविधाओं पर छिड़ चुकी लंबी बहस अभी शांत भी नहीं हुई थी की इस बीच रोहतक में जहां एक वायुसेना के पूर्व जवान का वीडियो वायरल हो गया है वहीं मथुरा में सीआरपीएफ के जवान ने भी वीडियो के जरिए अपनी दर्द बयां की है।

बीएसएफ के जवान तेज बहादुर यादव द्वारा विडियो जारी करके खराब गुणवत्ता वाले खाने और बीएसएफ में भ्रष्टाचार के आरोप लगाने के बाद अब एक सीआरपीएफ जवान ने विडियो मैसेज शेयर किया है। इस विडियो में उसने सीआरपीएफ जवानों की अनदेखी होने का आरोप लगाते हुए पीएम नरेंद्र मोदी को इस समस्या का हल निकालने की अपील की है।

इस सीआरपीएफ जवान का नाम कॉन्स्टेबल जीत सिंह है। जवान ने आरोप लगाया है कि एक जैसी ड्यूटी होने के बावजूद सेना और सीआरपीएफ को दी जाने वाली सुविधाओं में काफी अंतर है। जवान का कहना है कि सीआरपीएफ वालों को न तो पेंशन मिलती है और न कोई दूसरी सुविधा। विडियो मेसेज में जवान ने कहा है, ‘मैं कान्स्टेबल जीत सिंह सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स (सीआरपीएफ) का जवान हूं। मैं आप लोगों के जरिए हमारे देश के प्रधानमंत्री श्री माननीय नरेंद्र मोदी तक एक संदेश पहुंचाना चाहता हूं। मुझे पूरा भरोसा है कि आप लोग मेरा सहयोग करेंगे। मेरा कहना यह है कि हम लोग सीआरपीएफ वाले इस देश के अंदर कौन सी ड्यूटी है, जो नहीं करते। लोकसभा चुनाव, राज्यसभा चुनाव, यहां तक कि छोटे मोटे ग्राम पंचायत चुनाव में काम करते हैं। इसके अलावा, वीआईपी सिक्यॉरिटी, वीवीआईपी सिक्यॉरिटी, संसद भवन, एयरपोर्ट, मंदिर, मस्जिद कोई भी ऐसी जगह नहीं, जहां सीआरपीएफ के जवान अपना योगदान न देते हों। इतना कुछ करने के बावजूद भी भारतीय आर्मी, सीआरपीएफ और बाकी अर्धसैनिक बलों के बीच फैसिलिटीज के बीच इतना अंतर है कि आप लोग सुनोगे तो हैरान रह जाओगे। सबसे पहले मैं माननीय मोदी जी से कहना चाहूंगा कि हमारे देश के अंदर न जाने कितने ही सरकारी स्कूल और कॉलेज हैं, जिनके अंदर बैठे आप टीचरों को पचास पचास साठ हजार महीने की पे दे रहे हो। और साल में वो न जाने कितने दिन हर त्योहार घर पर छुट्टियां मनाते हैं। और हम लोग कोई छत्तीसगढ़, कोई झारखंड के जंगलों में तो कोई जम्मू-कश्मीर के वादियों में पड़ा रहता है। हम लोगों को न कोई वेलफेयर मिलता है और न ही समय से छुट्टियां मिलती हैं।’

इसे भी पढ़िए :  पांचवी बार राज्यसभा चुनाव जीते अहमद पटेल, ट्वीट कर कहा, 'सत्यमेव जयते'

अपने दुख को बयां करते हुए जीत सिंह ने आगे कहा, ‘हमारे इस दुख को समझने वाला कोई नहीं है दोस्तों। क्या हम लोग इसके हकदार नहीं हैं? इतनी ड्यूटियां करने के बावजूद भी…। दोस्तों, आर्मी को पेंशन भी है। हम लोगों की पेंशन भी थी, बंद हो गई। 20 साल बाद जब हम नौकरी छोड़कर जाएंगे तो क्या करेंगे? एक्स सर्विसमैन का कोटा भी हमको नहीं, कैंटीन की सुविधा हमको नहीं, मेडिकल की सुविधा हमको नहीं। ड्यूटी सबसे ज्यादा हमारी। आर्मी को जितनी फैसिलिटी मिलती है, हमें उससे कोई ऐतराज नहीं, मिलनी चाहिए। लेकिन हमारे साथ इतना भेदभाव क्यों? हमको भी तो मिलनी चाहिए। दोस्तों, अगर मेरी बात से आप सहमत हों तो इस विडियो को जितना हो सके, आगे बढ़ाइए।’

इसे भी पढ़िए :  CRPF जवान चेतन चीता ने कहा कोबरा ज्वाइन कर फिर जाना चाहता हूं कश्मीर...