‘बंद हो जाएंगे 2000 के नोट, 500 का नोट होगा सबसे बड़ा नोट’

0

संघ के विचारक और अर्थशास्त्री गुरुमूर्ति ने न्यूज चैलन आज तक से कहा है कि दो हजार रुपये के नोट भी बंद हो जाएंगे। गुरुमूर्ति ने कहा है कि कुछ साल में दो हजार के नोट चलन से बाहर हो जाएंगे। उनका दावा है कि दो हजार के नोट सरकार ने इसलिए छापे हैं, ताकि नोटबंदी के बाद अर्थव्यवस्था में नोटों के गैप को जल्द से जल्द भरा जा सके।

इसे भी पढ़िए :  प्रधान सचिव की गिरफ्तारी के बाद मोदी सरकार पर भड़के सिसौदिया, जमकर निकाला गुस्सा

उन्होंने ये भी कहा कि सरकार छोटे नोटों पर ज्यादा भरोसा करती है और इसीलिए बड़े नोटों को अगले पांच साल में चलन से बाहर कर दिया जाएगा। उनका कहना है कि निकट भविष्य में पांच सौ का नोट ही सबसे बड़ा नोट होगा। इसके बाद ढाई सौ रुपये और सौ रुपये के नोट होंगे। संघ के विवेकानंद फाउंडेशन में गुरुमूर्ति अहम स्थान रखते है और नोटबंदी के दौर में सरकार के लोगों ने कई बार उनसे सलाह भी ली है। इसलिए, दो हजार रुपये के नोट बंद होने को लेकर दिया गया उनका बयान काफी मायने रखता है।

इसे भी पढ़िए :  500-1000 रुपए बंद होने से फ्लिपकार्ट और अमे‍जन ने बंद की कैश ऑन डिलीवरी