दक्षिणी कश्मीर के पुलवामा जिले में एक सीआरपीएफ पोस्ट पर संदिग्ध आतंकियों ने ग्रेनेड फेंके हैं। हादसे में एक जवान समेत तीन लोगों की मौत की सूचना है। बताया जा रहा है कि यह सीआरपीएफ पोस्ट जिले के व्यस्त बाजार वाले इलाके में हैं। उधर, छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सलियों के साथ एक एनकाउंटर में दो और जवानों के घायल होने की सूचना है। शुक्रवार को ही जम्मू कश्मीर में जैश-ए-मोहम्मद के दो संदिग्ध आतंकियों को पकड़ा गया है। दोनों को बारामूला जिले की पुलिस ने पकड़ा। दोनों के पास से दो पिस्टल भी बरामद हुई हैं। दोनों जैश-ए-मोहम्मद के ओवर ग्राउंड वर्कर के रूप में कार्य कर रहे थे। विस्तृत रिपोर्ट की प्रतीक्षा है।
पिछले महीने पुलवामा क काकापोरा क्षेत्र में ग्रेनेड से एक और हमला किया गया था। उससे पहले, दक्षिणी कश्मीर के शोपियां जिले में हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकियों ने सेना के काफिले पर हमला किया था, जिसमें तीन जवानों की मौत और पांच अन्य घायल हो गए थे। क्रॉस-फायरिंग में एक नागरिक भी मारा गया था।