राहुल गांधी पर जमकर बरसे वेंकैया नायडू कहा, 2019 में तो क्या 2090 में भी कांग्रेस की सरकार नहीं बनने वाली

0
वेंकैया नायडू
फाइल फोटो।
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को ‘जनवेदना सम्मेलन’ में मोदी सरकार को जमकर खरीखोटी सुनाई थी और उनकी विफलतायें गिनाई थी। जिसके जवाब में बीजेपी नेता और केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री वेंकैया नायडू ने कहा कि 2019 तो क्या 2090 में भी देश में कांग्रेस की सरकार नहीं बनने वाली है। राहुल दिन में सपने देख रहे हैं।
नायडू ने कहा, “मैं चकित हूं कि कांग्रेस के उपाध्यक्ष 2019 में अच्छे दिन लाने का दावा कर रहे हैं। क्या ये अच्छे दिन कांग्रेस के लिए होंगे।” केंद्रीय मंत्री ने तीखा हमला करते हुए कहा कि कांग्रेस के राज में घोटाले, नीतिगत विफलता, निष्क्रियता, महंगाई और हर क्षेत्र पिछड़ गया।

 

इसे भी पढ़िए :  आतंकी हमले से दहल उठी बांग्लादेश की राजधानी

उन्होंने कहा कि कांग्रेस दिन में सपने देख रही है कि वह 2019 में वापस केंद्र की सत्ता पर काबिज होगी और 2019 तो क्या 2090 में भी देश में कांग्रेस की सरकार नहीं बनने वाली है।

इसे भी पढ़िए :  27 अगस्त को 'बीजेपी हटाओ, देश बचाओ' रैली में शामिल होंगे अखिलेश यादव

अगली स्लाइड में पढ़ें खबर का बाकी अंश

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse