VIDEO: टीवी शो में थप्‍पड़ पड़ने के बाद शो को बीच में छोड़ कर भागे स्‍वामी ओम

0
स्वामी ओम

‘बिग बॉस 10’ में शो से बाहर निकाले गए स्वामी ओम का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। दरअसल बिग बॉस से बाहर निकाले जाने के बाद स्‍वामी ओम एक टीवी न्‍यूज चैनल के कार्यक्रम में बहस करने पहुंचे थे। बहस में शामिल एक प्रतिभागी ने सलमान को सही ठहराते हुए स्‍वामी ओम की हरकतों की जमकर आलोचना की। मामला यहीं नहीं रूका बहस इतनी बड़ गई की प्रतिभागी ने उन्‍हें तमाचा जड़ दिया। इसपर सब हक्‍के-बक्के रह गए। जिसपर वे आगबबूला हो गए और स्‍टूडियो छोड़कर जाने लगे। उन्‍होंने अपना माइक निकालकर फेंक दिया। और साथियों को चलने के लिए कहने लगे। इससे जुड़ा एक वीडियो सामने आया है, जिसमें स्‍वामी ओम स्‍टूडियो से निकलते नजर आ रहे हैं।

इसे भी पढ़िए :  सूचना प्रसारण मंत्री स्मृति ईरानी को पसंद आई फिल्म 'बरेली की बर्फी'

गौरतलब हो कि कलर्स टीवी के चर्चित रिएलिटी शो बिग बॉस 10 कंटेस्टेंट रहे स्वामी ओम ने घर में सभी के ऊपर टॉयलेट फेंकना शुरू कर दिया था। स्वामी की इस शर्मनाक हरकत के बाद घरवालों ने बिग बॉस से उनके खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की थी। जिसके बाद निर्माताओं ने स्वामी को घर से बाहर कर दिया।

इसे भी पढ़िए :  बिग बॉस के घर में नहीं नजर आएंगी, अंगूरी भाभी