वाइट हाउस में आए मेहमान को ओबामा के कुत्ते ने काटकर किया जख्मी

0

राष्ट्रपति बराक ओबामा के कुत्ते ने वाइट हाउस में आए मेहमान के चेहरे पर काटकर उसे जख्मी कर दिया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ओबामा के कुत्ते ‘सनी’ ने वाइट हाउस आई एक 18 साल की लड़की को आंख के नीचे काटा। हालांकि लड़की की पहचान नहीं बताई गई है।

इसे भी पढ़िए :  व्हाइट हाउस में गार्ड ने 'मोदी की पत्नी' के लिए खोला कार का गेट? वीडियो हुआ वायरल

TMZ.com के मुताबिक लड़की जब 4 साल के पोर्ट्युगीज़ वॉटर डॉग सनी से मिलने गई तो उसने लड़की को चेहरे पर काट लिया। इसके बाद लड़की के चेहरे पर घाव हो गया। ओबामा के फैमिली डॉक्टर रॉनी जैकसन ने लड़की का इलाज किया। लड़की के चेहरे पर टांके भी लगे हैं।

इसे भी पढ़िए :  पाक में आतंकियों के बैंक अकाउंट होंगे फ्रीज, हाफिज और लश्कर के खातों पर कोई एक्शन नहीं

न्यू यॉर्क डेली न्यूज ने बताया कि लड़की ने गुस्से में अपनी तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट की। हालांकि यह पहली बार नहीं जब ओबामा का कुत्ता सनी सुर्खियों में रहा हो। इससे पहले साल 2013 में भी सनी मिशेल ओबामा की बर्थडे पार्टी के दौरान एक छोटे बच्चे पर कूद गया था। लेकिन उस वक्त बच्चे को कोई नुकसान नहीं हुआ था।

इसे भी पढ़िए :   आईएसआईएस के समर्थक होने का आरोप लगाकर विमान से भाई बहन को जबरन उतारा