सचिवों के एक समूह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सुझाव दिया है कि आने वाले अप्रैल से देश के सभी सेकेंड्री स्कूलों में इंग्लिश पढ़ाई जानी जरूरी कर देनी चाहिए। इसके अलावा देश के सभी यानी 6,612 ब्लॉक में कम से कम एक सरकार द्वारा चलाया जाने वाला इंग्लिश मीडियम स्कूल खोलने की सलाह भी दी गई है। पीएम को ये सुझाव शैक्षणिक एवं सामाजिक विकास विभाग के सदस्यों द्वारा दिए गए। अधिकारियों द्वारा इंग्लिश के साथ-साथ साइंस पर भी जोर देने के लिए कहा गया है। कहा गया है कि साइंस और इंग्लिश छठी से ऊपर के सभी स्कूलों में पढ़ाई जानी जरूरी होनी चाहिए। गौरतलब है कि पीएम मोदी ने पिछले साल अक्टूबर में सचिवों के 10 ग्रुप्स बनाए थे। इन सभी को केंद्र सरकार के काम पर नजर रखने, उसकी नीतियों को देखने और उनके प्रभाव के बारे में बताने का काम सौंपा गया था। साथ ही कुछ नए आईडिया देने के लिए भी सभी सचिवों को कहा गया था।
अगले पेज पर जानिए- क्या RSS की बात अनसुनी करेंगे मोदी ?