BREAKING: अखिलेश यादव को मिली साइकिल

0

नई दिल्ली/लखनऊ : यूपी विधानसभा चुनाव से ठीक पहले समाजवादी पार्टी पर चल रही वर्चस्व की लड़ाई में अखिलेश खेमे को जीत मिली है। चुनाव आयोग ने सोमवार को अखिलेश खेमे के पक्ष में फैसला सुनाते हुए साइकल चुनाव चिह्न सीएम अखिलेश यादव को सौंप दिया है। चुनाव आयोग ने फैसला किया कि पार्टी का नाम भी अखिलेश यादव को ही मिलेगा।

इस बात की पूरा संभावना थी कि सोमवार को चुनाव आयोग यूपी के राजनीतिक परिवार की लड़ाई पर कोई बड़ा फैसला सुनाएगा। हालांकि मुलायम सिंह यादव पहले ही स्पष्ट कर चुके हैं कि यह चुनाव आयोग पर है, लेकिन यह लड़ाई कोर्ट तक जाएगी। अब जबकि मुलायम चुनाव आयोग की ‘अदालत’ में अपने बेटे से ही मुकदमा हार चुके हैं तो इसकी भी संभावना है कि उनका खेमा कोर्ट का रुख करे।


वैसे सोमवार को ही अखिलेश खेमे ने एक ऐसा कदम उठाया जिससे लगने लगा था कि संभवतः उन्हीं के पक्ष में फैसला आए। दरअसल सोमवार को ही एसपी कार्यालय पर मुलायम सिंह यादव के नाम के ठीक नीचे अखिलेश यादव, राष्ट्रीय अध्यक्ष की नेमप्लेट लगा दी गई थी।

इसे भी पढ़िए :  कश्मीर में लगातार 9वें दिन भी कर्फ़्यू

चुनाव आयोग के इस फैसले से अब साफ हो गया है कि अखिलेश यादव साइकल के सिंबल के साथ विधानसभा चुनाव लड़ेंगे। अब यह देखना मजेदार होगा कि अखिलेश अपने चाचा शिवपाल के साथ क्या करते हैं? शिवपाल ने बीते दिनों पार्टी में अंदरूनी कलह के बावजूद यूपी और उत्तराखंड के विधानलसभा उम्मीदवारों के कुछ नामों का ऐलान किया था।

इसे भी पढ़िए :  जीएसटी पर बीजेपी को लेफ्ट का समर्थन