कंदील बलोच हत्याकांड में आया नया मोड़

0

लाहौर (भाषा) पाकिस्तानी सोशल मीडिया की चर्चित मॉडल कंदील बलोच की हत्या की जांच कर रहे पुलिस अधिकारी को लापरवाही के चलते निलंबित कर दिया गया है और जांच के काम को पूरा करने के लिए एक महिला निरीक्षक को तैनात किया गया है।

इसे भी पढ़िए :  छात्र के साथ प्रेम संबंध रखने के आरोप में महिला टीचर पर लगा लाइफटाइम बैन

मुल्तान शहर के पुलिस अधिकारी अजहर इकराम ने बताया कि कंदील की हत्या की जांच कर रहे पुलिस निरीक्षक इलियास हैदर के स्थान पर आतिया जाफरी को लाया गया है जो हत्या, बलात्कार और तेजाब हमलों के मामलों में पारदर्शी जांच करने के लिए मशहूर हैं।

इसे भी पढ़िए :  शर्मनाक : पति को छोड़ने के बदले थानेदार ने पत्नी के सामने रखी सेक्स की शर्त

केंद्रीय पुलिस अधिकारी अजहर अकरम ने इस मामले की जांच में कोताही बरत रहे दो जांच अधिकारियो को निलंबित करने के बाद आतिया को तैनात किया गया है।

मीडिया की खबरों के अनुसार हैदर मुफ्ती अब्दुल कावी के प्रति नरमी बरतते और पक्ष लेते पाए गए। कंदील के साथ वीडियो में नजर आने के बाद मुफ्ती को रूअत-ए-हिलाल कमेटी के शीर्ष पद से हटा दिया गया था।

इसे भी पढ़िए :  यौन उत्पीड़न पर काबू पाने के लिए संयुक्त राष्ट्र जारी करेगा ‘नो एक्सक्यूजेज’ कार्ड

बीते 15 जुलाई को कंदील के भाई वसीम ने ‘परिवार की इज्जत’ के नाम पर उसकी गला घोंटकर हत्या कर दी थी।