पढ़ें कश्मीर मुद्दे पर पाक पीएम नवाज शरीफ के विषैले बोल

0

पाकिस्तान कश्मीर मुद्दे को हर हाल में भुनाना चाहता है। मंगलवार को काला दिवस मनाने के बाद पाक पीएम नवाज शरीफ ने कश्मीर पर फिर विवादित बयान दिया है। शरीफ ने कहा है कि, कश्मीर मुद्दे पर भारत के पास दो ही विकल्प हैं। पहला तो ये कि, वह अपना हिंसा जारी रखे, जिसमें 11 दिनों में 45 से ज्यादा लोग मारे गए हैं, दूसरा- हिमालय की विवादित घाटी के लोगों को उनके अधिकार दे दे, जैसा भारत ने संयुक्तए राष्ट्र में दावा किया था। पाकिस्तानी अखबार द एक्सप्रेस ट्रिब्यून के अनुसार, 19 मई को पाकिस्तान में ‘काला दिवस’ के मौके पर दिए गए संदेश में नवाज ने कहा कि पाकिस्तान कश्मीर के साथ हर वक्त खड़ा है। उन्होंने कहा कि यह रिश्तेे सिर्फ धर्म, सभ्यता या मानवता पर ही नहीं, बल्कि खून पर भी टिका है।

इसे भी पढ़िए :  पाकिस्तान को अंतिम अल्टीमेटम, आतंकियों पर कार्रवाई करो वरना.....!

नवाज ने अपने संदेश में कहा, ”हम कश्मीरियों को कभी अकेला नहीं छोड़ेंगे। उनके मामलों को सभी कूटनीतिक, राजनैतिक और मानवाधिकार मंचों पर लड़ा जाएगा। नवाज ने कहा कि पाकिस्तांन खुद को कैसे अलग रख सकता है, जब भारत अधिकृत कश्मीर में ऐसा अमानवीय रुख अख्तियार किया गया हो। उन्हों ने कहा कि पूरा मुल्क (पाकिस्तान) कश्मीरियों के साथ खड़ा है।

इसे भी पढ़िए :  ट्रंप की बदजुबानी पर बरसे ओबामा, पूछा- क्या ये इंसान सत्ता संभालने के काबिल है?

नवाज ने यह भी कहा कि कश्मीर में आजादी की उठी लहर अब कम नहीं होगी। उन्हों ने कहा कि जब देश ऐसे जज्बेा के साथ आगे बढ़ता है तो उन्हें आजादी के रास्ते पर कोई रोक नहीं सकता। शरीफ ने कहा, ”भारत के पास ऐसे वीर संघर्ष के सामने हार मान लेने के अलावा कोई रास्ता नहीं है।”

इसे भी पढ़िए :  चीन में न चली अमेरिका की चाल, CIA के जासूसों का हुआ बुरा हाल