नोटबंदी: संसदीय समिति के सामने आज पेश होंगे RBI गवर्नर उर्जित पटेल

0
फाइल फोटो।

नई दिल्ली। नोटबंदी के बाद उपजे सवालों पर सफाई देने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के गवर्नर उर्जित पटेल आज(18 जनवरी) संसद की वित्त मामलों की स्थायी समिति के समक्ष पेश होंगे। पटेल को कई कठिन सवालों का सामना करना पड़ेगा, जिसमें सबसे अहम सवाल होगा कि क्या आरबीआई अपनी स्वायत्तता से समझौता कर रहा है?

इसे भी पढ़िए :  यादों में सिमटकर रह जाएगा दिल्ली का आलीशान सेंटूर होटल, जल्द धराशायी होगी बिल्डिंग, जानें-क्यों?

साथ ही उन्हें इन सवालों का भी जवाब देना पड़ेगा कि नोटबंदी के बाद नगदी की समस्या से निपटने के लिए केंद्रीय बैंक की तरफ से क्या कदम उठाया गया। सूत्रों के मुताबिक, उर्जित पटेल के अलावा वित्त मंत्रालय के अधिकारी भी इस बैठक में उपस्थित रहेंगे।

इसे भी पढ़िए :  बड़ी खुशखबरी, 1 शर्त निभाकर शादी के लिए निकाल सकते हैं मोटा कैश

समिति जिन अन्य मुद्दों पर उर्जित से सवाल पूछ सकती है, उनमें नोटबंदी के फैसले की वैधता, मुख्यत: नकदी आधारित देश में नकदी रहित अर्थप्रणाली की व्यवहार्यता जैसे सवाल शामिल होंगे। वित्त मामलों की इस स्थायी समिति के अध्यक्ष एम. वीरप्पा मोइली हैं।

इसे भी पढ़िए :  जनता से रूबरू हुए केजरीवाल, एक ने पूछा-‘कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा’?