नोटबंदी: संसदीय समिति के सामने आज पेश होंगे RBI गवर्नर उर्जित पटेल

0
फाइल फोटो।

नई दिल्ली। नोटबंदी के बाद उपजे सवालों पर सफाई देने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के गवर्नर उर्जित पटेल आज(18 जनवरी) संसद की वित्त मामलों की स्थायी समिति के समक्ष पेश होंगे। पटेल को कई कठिन सवालों का सामना करना पड़ेगा, जिसमें सबसे अहम सवाल होगा कि क्या आरबीआई अपनी स्वायत्तता से समझौता कर रहा है?

इसे भी पढ़िए :  BREAKING NEWS: RBI का यू-टर्न, 5000 से ज्यादा के पुराने नोट जमा करने का फैसला वापस

साथ ही उन्हें इन सवालों का भी जवाब देना पड़ेगा कि नोटबंदी के बाद नगदी की समस्या से निपटने के लिए केंद्रीय बैंक की तरफ से क्या कदम उठाया गया। सूत्रों के मुताबिक, उर्जित पटेल के अलावा वित्त मंत्रालय के अधिकारी भी इस बैठक में उपस्थित रहेंगे।

इसे भी पढ़िए :  देश और दुनिया के पूरे घटनाक्रम पर एक नजर… बड़ी सुर्खियां और एक्सक्लूसिव खबरें, GOOD MORNING COBRAPOST में

समिति जिन अन्य मुद्दों पर उर्जित से सवाल पूछ सकती है, उनमें नोटबंदी के फैसले की वैधता, मुख्यत: नकदी आधारित देश में नकदी रहित अर्थप्रणाली की व्यवहार्यता जैसे सवाल शामिल होंगे। वित्त मामलों की इस स्थायी समिति के अध्यक्ष एम. वीरप्पा मोइली हैं।

इसे भी पढ़िए :  पत्रकारों का आरोप, नोटबंदी पर की थी नेगेटिव कवरेज, RBI ने इस तरह लिया बदला