नोटबंदी: संसदीय समिति के सामने आज पेश होंगे RBI गवर्नर उर्जित पटेल

0
फाइल फोटो।

नई दिल्ली। नोटबंदी के बाद उपजे सवालों पर सफाई देने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के गवर्नर उर्जित पटेल आज(18 जनवरी) संसद की वित्त मामलों की स्थायी समिति के समक्ष पेश होंगे। पटेल को कई कठिन सवालों का सामना करना पड़ेगा, जिसमें सबसे अहम सवाल होगा कि क्या आरबीआई अपनी स्वायत्तता से समझौता कर रहा है?

इसे भी पढ़िए :  ‘हिंदु धर्म के रक्षक नहीं हैं मोदी, गंगा को बिकाऊ ब्रांड बना दिया’

साथ ही उन्हें इन सवालों का भी जवाब देना पड़ेगा कि नोटबंदी के बाद नगदी की समस्या से निपटने के लिए केंद्रीय बैंक की तरफ से क्या कदम उठाया गया। सूत्रों के मुताबिक, उर्जित पटेल के अलावा वित्त मंत्रालय के अधिकारी भी इस बैठक में उपस्थित रहेंगे।

इसे भी पढ़िए :  इनकम टैक्स छापे के तहत अगर मिला काला धन, तो देना होगा 137 प्रतिशत टैक्स और जुर्माना, जानें डिटेल

समिति जिन अन्य मुद्दों पर उर्जित से सवाल पूछ सकती है, उनमें नोटबंदी के फैसले की वैधता, मुख्यत: नकदी आधारित देश में नकदी रहित अर्थप्रणाली की व्यवहार्यता जैसे सवाल शामिल होंगे। वित्त मामलों की इस स्थायी समिति के अध्यक्ष एम. वीरप्पा मोइली हैं।

इसे भी पढ़िए :  कोयला घोटाला- पूर्व कोयला सचिव के खिलाफ़ आरोप तय