‘कांग्रेस करेगी सिद्धू का स्वागत’

0

बीजेपी से राज्यसभा सांसद नवजोत सिंह सिद्धू ने पार्टी और सांसदी से इस्तीफा क्या दिया तमाम पार्टियों की नजर उन पर आ कर टिक गई हैं। हालांकि सिद्धू आम आदमी पार्टी का दामन थामेंगे। लेकिन फिर भी पंजाब में कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि अगर वह कांग्रेस में शामिल होना चाहे तो पार्टी सिद्धू का स्वागत करेगी।

इसे भी पढ़िए :  नोटबंदी पर पीएम मोदी को मिलकर घेरेंगे विपक्षी नेता, बना रहे रणनीति

कैप्टन ने कहा कि पार्टी के दरवाजे सबके लिए खुले हैं। हालांकि जब उनसे पूछा गया कि क्या इस मसले पर सिद्धू से कोई बातचीत हुई है तो उन्होंने साफ इनकार किया। अमरिंदर सिंह ने कहा कि उनकी जानकारी में अभी तक सिद्धू से कोई संपर्क नहीं किया गया है। पीसीसी प्रेसिडेंट कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि सिद्धू का कांग्रेस से पुराना रिश्ता रहा है क्योंकि उनके पिता स्वर्गीय भगवंत सिद्धू पटियाला के जिला कांग्रेस कमेटी में थे।

इसे भी पढ़िए :  15 अगस्त और जन्माष्टमी पर आतंकी हमले की संभावना, गृह मंत्रालय ने जारी किया अलर्ट

कैप्टन ने कहा कि ‘जब मेरी मां पटियाला DCC थीं तब सिद्धू के पिता उनके जनरल सेक्रेटरी थे।’ कैप्टन ने कहा कि हम दोनों सिद्धू हैं। मैंने नवजोत को युवावस्था में क्रिकेट खेलते देखा है। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि काफी अरसे से उनकी सिद्धू से मुलाकात नहीं हुई है।

इसे भी पढ़िए :  कांग्रेस की बस यात्रा को झटका, सीएम कैंडिडेट शीला की बिगड़ी तबीयत, बीच रास्‍ते से लौटीं