देहरादून : लोग अपने बच्चों से इतना प्यार करते हैं कि उनके लिए जान न्योछावर कर लेते हैं। लेकिन कुछ ऐसे लोग भी होते हैं कि जो नवजात के पैदा होने के बाद अगर बच्ची हो जाये तो उसे कूड़े की तरह एक किनारे पर रख लेते हैं।मंगलवार देर शाम करीब 8.30 बजे खुड़बुडा़ पुलिस को झंडा बाजार में शालू गिफ्ट कॉर्नर के पास एक बच्ची पड़ी हुई मिली। पुलिस द्वारा कार्रवाई करते हुए बच्ची को महिला दून हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। इसके बाद बच्ची को एसपी सिटी अजय सिंह के नेतृत्व में महंत इन्दिरेश हॉस्पिटल लाया गया। डॉक्टर के अनुसार बच्ची को उम्र लगभग 1 से 2 दिन है। पुलिस मामले की जांच तो कर रही है लेकिन दो दिन की इस बच्ची को इंसाफ़ से ज्यादा एक मां की जरूरत की जरूरत है।