55 साल के मौलवी ने 6 साल की बच्ची से की शादी, हुआ गिरफ्तार 

0
प्रतिकात्मक तस्वीर

अफगानिस्तान में एक 55 साल के मुस्लिम धर्मगुरु पर छह साल की बच्ची से जबरन शादी करने का आरोप लगा है। मामला उजागर होने पर मौलवी को गिरफ्तार कर लिया गया है। मौलवी का नाम मोहम्मद करीम बताया जा रहा है। हालांकि मौलवी का दावा है कि बच्ची के माता-पिता ने ही उसे गिफ्ट किया था। दूसरी ओर, पीड़ितों के परिजनों ने आरोप लगाया है कि मौलवी ने उनकी बच्ची को किडनैप करके रखा था। घटना आफगानिस्तान में वेस्टर्न हेरात प्रोविन्स के एक गांव की है।

इसे भी पढ़िए :  ऑस्ट्रेलिया की  सरकार को स्कॉर्पिन का डेटा डिस्क सौंपेगा व्हिस्लब्लोवर

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मामला सामने आने के बाद पुलिस ने मौलवी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। मौलवी के मुताबिक, उसने रमजान में बच्ची से शादी की थी। इस मौके पर 30-40 लोग मौजूद थे। मौलवी का कहना है कि उसने बच्ची के साथ शारीरिक संबंध नहीं बनाए हैं। हालांकि बच्ची के परिजनों ने मौलवी पर बच्ची को अगवा करने और शादी रचाने का आरोप लगा है।

इसे भी पढ़िए :  नीस हमले में मारे गए लोगों को मुस्लिमों ने दी श्रद्धांजलि

फिलहाल, बच्ची को गोर के वुमन शेल्टर में रखा गया है। बच्ची अभी काफी डरी हुई है और कुछ भी बताने की स्थिति में नहीं है।

इसे भी पढ़िए :  अपनी ये फोटो देखकर भड़क गए केजरीवाल, पुलिस से की शिकायत

(खबर के साथ लगाई गई तस्वीर पीड़ित बच्ची या आरोपी मौलवी की नहीं है। खबर को आप लोगों को आसानी से समझाने के लिए ये तस्वीर इंटरनेट से उठाकर खबर के साथ अटैच की गई है।)