32 वार खाकर भी बच गई ये लड़की

0
32
फोटो साभार
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

मेलिसा डोमे बस 20 साल की थीं जब उनके पूर्व प्रेमी ने उन पर हमला किया था। चाकू के 32 घाव सहकर भी वो ज़िंदा रहीं। आगे चलकर मेलिसा को उस व्यक्ति से प्रेम हुआ जिसने उनकी जान बचाई।

मेलिसा के मुताबिक वो कॉलेज में पढ़ती थी और एक स्थानीय अस्पताल में रिसेप्शन पर काम भी करती थी। उसका सपना नर्स बनना था। वो रॉबर्ट बर्टन से प्रेम करती थी। मेलिसा की माने तो बर्टन वह बेहद ही आकर्षक, खुशनुमा और अच्छे स्वभाव का इंसान था। पर बाद में उसका स्वभाव बदल गया और वह ईर्ष्या करने लगा। मेल्किसा अपने आप से नफ़रत करने लगी, वह झूठ बोलता था,उसे डांटता था और भड़क जाता था। इसके बाद मेलिसा ने उससे अलग होना चाहा, पर उसने धमकी दी कि ऐसा करने पर वह ख़ुदकुशी कर लेगा।

इसे भी पढ़िए :  ओलंपिक मेडल जीतने के लिए चीन में इस दर्द से गुजरते हैं बच्चे...

एक दिन उसने बहुत शराब पी ली थी,तो मेलिसा उसे अपने घर ले गई।मेलिसा ने जैसे ही दरवाजा बंद किया, उसने मेलिसा को पीटना शुरू कर दिया। मेलिसा ने पुलिस में शिकायत की और उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

इसे भी पढ़िए :  वायरल वीडियो में देखिए कैसे अमेरिकी महिला एक मुस्लिम महिला के खिलाफ जहर उगल रही है...
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse