ईरान: 15 मंजिला इमारत में लगी आग, 30 दमकल कर्मी की मौत

0
तेहरान
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

तेहरान के व्यस्त इलाके में गुरुवार (19 जनवरी) को ईरान की सबसे पुरानी एक 15 मंजिला प्लास्को इमारत में आग लगने के बाद इस इमारत के ढहने से उसमें 30 दमकल कर्मी मारे गए। सरकारी प्रेस टीवी ने यह जानकारी दी है। सरकारी टेलीविजन ने बताया कि इमारत में आग लगने के बाद करीब 200 दमकल कर्मियों को आग बुझाने के लिए बुलाया गया था और इमारत के गिरने से पूर्व 38 दमकल कर्मी पहले ही आग बुझाते हुए झुलस चुके थे। आग तड़के लगी लेकिन आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।

इसे भी पढ़िए :  अगर नहीं माना ईरान तो भारत देगा ये बड़ा झटका

1960 के दशक की शुरुआत में बनी इस इमारत में एक शापिंग सेंटर और कपड़ों की दुकानें थीं और गुरुवार तड़के इसमें आग लगने के बाद इमारत को खाली करा लिया गया था। लेकिन सरकारी टेलीविजन ने बताया कि इमारत के ढहने के समय दर्जनों दमकलकर्मी इसके भीतर थे। घटनास्थल की तस्वीरों में दिखाया गया है कि किस प्रकार इसके ऊपरी तल से आग की लपटे निकल रही थीं और अचानक यह भरभरा कर गिर गयी।

इसे भी पढ़िए :  ट्रंप ने दी धमकी, कहा- आग से खेल रहा है ईरान, याद रखें मैं ओबामा जैसा दयालु नहीं
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse