ब्रिटेन की प्रधानमंत्री ब्रेक्ज़िट मसले पर बात करने जर्मनी जाएंगी!

0

ब्रिटेन की नई प्रधानमंत्री थरेसा अपनी पहली विदेश यात्रा जर्मनी की कर सकती है। उनकी जर्मन की यात्रा यूरोप से ब्रिटेन को बाहर होने के मद्देनजर की जा रही है। इस यात्रा के दौरान वह जर्मनी का चांस्लर एंजेला मार्केल से मिलेगीं और ब्रिटने के बाहर होने के मुद्दे पर बात करेगीं।
आपको हम बता दें कि थरेसा ने ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री डेविड कैमरन की जगह ली है। कैमरन ने ब्रिटेन के यूरोप से बाहर होने वाले जनमत संग्रह के बाद इस्तिफा दे दिया था। जनमत संग्रह में कैमरन की भावना के विरूद्ध ब्रिटेन की जनता वोट किया था। कैमरन चाहते थे कि ब्रिटेन यूरोप का हिस्सा बना रहे लेकिन ब्रिटेनवासियों को यह मंजूर नहीं हुआ। अपनी इस हार की वजह से कैमरन ने प्रधानमंत्री पद से इस्तिफा दे दिया था। उनके जगह अब थरेसा ने पीएम की कुर्सी संभाली है। थरेसा के सामने बहुत सारी चुनौतियां है लेकिन सबसे बड़ी चुनौती उस कार्यान्वयन का है ब्रिटेन की जनता के आदेश का है जिसने ब्रिटेन को यूरोप से बाहर होने का फैसला सुनाया है। और इसी मामले को सुलाझाने और आगे की प्रकिया पूरी करने के लिए थरेसा जर्मनी जा सकती हैं।

इसे भी पढ़िए :  हिटलर के बारे में हुआ सनसनीखेज खुलासा, जानकर हैरान रह जाएंगे आप