मलाइका से तलाक पर अरबाज खान ने पहली बार तोड़ी चुप्पी

0
अरबाज खान
फ़ाइल फोटो

बॉलीवुड का आइडियल कपल अरबाज खान और मलाइका अरोड़ा खान के बीच भले ही तलाक हो गया हो लेकिन इन दोनों ने कभी भी मीडिया या कहीं और भी अपने रिश्ते और अलगाव के बारे में कुछ नहीं कहा। पिछले दिनों अरबाज खान ने पहली बार इस मामले में अपनी चुप्पी तोड़ी है उन्होने एक इंग्लिश मैग्जीन को दिए खास इंटरव्यू में इस मुद्दे पर खुलकर बात की।

इंटरव्यू में अरबाज खान से जब पूछा गया कि खुद उन्होंने और मलाइका ने इस अलगाव को किस तरह से लिया? तो अरबाज खान ने मलाइका की खूब तारीफ करते हुए कहा, “बेशक तलाक के बाद हम दोनों अलग हो गए हों, लेकिन इसका मतलब यह भी नहीं है कि हम दोनों की राहें पूरी तरह जुदा हो गई हैं या हम कभी मिलते ना हों। ऐसा भी नहीं है कि हम दोनों अपने बेटे के भविष्य को लेकर आपस में बातचीत ना करते हों। मलाइका और मैं अच्छी तरह से इस सच का सामना कर रहे है कि हमारा एक बेटा है, जो अब समझदार हो रहा है और हम नहीं चाहते कि हमारे अलगाव को लेकर वह टेंशन में रहे, इसलिए हम दोनों को जब भी वक्त मिलता है, तो हम सभी एक साथ मिलकर कुछ वक्त साथ गुजारते हैं।”

इसे भी पढ़िए :  मनोज तिवारी के बाद कपिल ने अजय देवगन को भी किया निराश, कपिल नहीं आए ‘द कपिल शर्मा’ के सेट पर

मलाइका के बारे में बात करते हुए अरबाज थोड़े भावुक हो गए। उनके मुताबिक, “हम दोनों के बीच तलाक एक आपसी समझौते से हुआ है, मगर मैं आज भी मलाइका के परिवार से मिलता हूं। मैं पिछले करीब इक्कीस सालों से मलाइका की फैमिली से जुड़ा रहा हूं, तो हमारा यह रिश्ता कभी खत्म नहीं हो सकता। वैसे भी मलाइका इतनी मच्योर हैं कि हर तरह की सिचुएशन को अच्छी तरह से हैंडल कर सकती हैं।”

इसे भी पढ़िए :  पति को सेक्स से इनकार करना भी बन सकता है तलाक की वजह