सोशल मीडिया पर शादी की तस्वीरें शेयर करने पर, पति ने लिया तलाक

0
शादी

शादी के 24 घंटे भी नहीं बीते थे कि जिंदगी भर साथ निभाने वाले सऊदी अरब के इस जोड़े ने शादी के महज दो घंटे के भीतर तलाक ले लिया। दरअसल दुल्हन ने शादी की कुछ तस्वीरें स्नैपचैट पर शेयर की जिस से गुस्साकर युवक ने तत्काल तलाक का केस दायर कर दिया। सऊदी मीडिया के मुताबिक दोनों के बीच सेरेमनी की तस्वीर या विडियो शेयर न करने को लेकर बात हुई थी।

इसे भी पढ़िए :  रजनीकांत की बेटी विवाद के बाद ले रही हैं पति से तलाक

डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक, युवती के भाई ने कहा, ‘मेरी बहन और उसके पति के बीच शादी से पूर्व इस बात को लेकर करार हुआ था कि वह स्नैपचैट, इंस्टाग्राम और ट्विटर जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स का इस्तेमाल अपनी तस्वीरें और विडियो पोस्ट करने या किसी को भेजने के लिए नहीं करेगी। दुर्भाग्य से मेरी बहन ने इस शर्त को नहीं निभाया और शादी की रस्मों की तस्वीरें अपनी फ्रेंड्स को स्नैपचैट के जरिए भेज दीं। इसके चलते उसके पति ने चौंकाने वाले फैसला लेते हुए शादी रद्द करने का ही मन बना लिया।’

इसे भी पढ़िए :  SC का फैसला, 'पति के एक्सट्रा मैरिटल अफेयर्स को पत्नी के खिलाफ मानसिक क्रूरता कहना गलत'

युवक के इस फैसले के चलते दुल्हन के परिवार वाले बेहद नाराज हैं और उनका कहना है कि इस तरह की शर्त यदि थी तो वह बेहद अन्यायपूर्ण थी।

इसे भी पढ़िए :  भारत-पाक के बीच जारी तनाव से चीन घबराया, कहा मिलकर काम करें दोनों देश