ब्रिटेन चुनाव: उल्टा पड़ा मध्यावधि चुनाव का दांव, टरीजा मे पर अब इस्तीफे का दबाव

0
टरीजा मे

ब्रिटेन में हुए मध्यावधि चुनाव के नतीजे त्रिशंकु रहे हैं। टरीजा मे के मध्यावधि चुनाव कराने का दांव उनपर उल्टा पड़ गया है और उनकी कंजर्वेटिव पार्टी बहुमत का आंकड़ा नहीं छू पाई है। शुक्रवार को हुई मतगणना में हालांकि कंजर्वेटिव सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है।

अब तक की मतगणना में कंजर्वेटिव ने कुल 650 सदस्यीय संसद में 313 सीटें जीत ली हैं और लेबर को 260 पर जीत हासिल हुई है। वहीं, लिबरल डेमोक्रैटिस को 12, एसएनपी को 35 सीटें हासिल हुई हैं। बहुमत का आंकड़ा 326 सीटों का है। इस चुनाव में कंजर्वेटिव और एसएनपी को सीटों का नुकसान झेलना पड़ा है। 2015 में हुए आम चुनाव में कंजर्वेटिव को 331, लेबर को 232, लिब डेम को 8 और एसएनपी को 56 सीटें हासिल हुई थीं।

इसे भी पढ़िए :  ब्रिटिश PM थेरेसा ने दी खुशखबरी- भारतीयो के लिए वीजा नियमों में नही होगा बदलाव

हालांकि, टरीजा साउथ-ईस्ट इंगलैंड की अपनी सीट जीत गई हैं। उन्हें 37,780 वोटों से जीत हासिल हुई है। पार्टी के बहुमत हासिल न कर पाने के कारण अब उनपर इस्तीफे का दबाव है। एक्ज़िट पोल में कंज़र्वेटिव को 318 सीटें, लेबर को 267 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया था।

इसे भी पढ़िए :  व्हाइट हाउस प्रेस सचिव पद से सीन स्पाइसर ने दिया इस्तीफा

आखिरी परिणाम आने से पहले टरीजा ने कहा था कि ब्रिटेन को स्थिरता की जरूरत है। इधर, विपक्षी लेबर के नेता जेरेमी कॉर्बिन ने कहा, ‘राजनीति बदल गई है और यही लोग कह रहे हैं। मुझे नतीजों पर गर्व है और उम्मीद का मतदान हुआ है। प्रधानमंत्री ने चुनाव की घोषणा की क्योंकि वह जनादेश चाहती थीं, और जनादेश यह है कि वह हार गई हैं।’ कॉर्बिन ने इससे पहले ट्विटर पर यह दावा किया था कि लेबर पार्टी ब्रिटेन की राजनीति का चेहरा बदल देगी।

इसे भी पढ़िए :  दक्षिण चीन सागर को लेकर चीन पर बरसे ट्रम्प