‘भारत हमारा सच्चा दोस्त और पार्टनर, आतंकवाद से मिलकर लड़ेंगे’- डोनाल्ड ट्रंप

0
डोनाल्ड ट्रंप

मंगलवार रात अमेरिका के नए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पीएम नरेंद्र मोदी से बात की। इस बातचीत में दोनों देशों के बीच आर्थिक और रक्षात्मक सहयोग को मजबूत करने पर बल दिया गया। अमेरिकी राष्ट्रपति कार्यालय व्हाइट हाउस ने बयान जारी कर इस बात की जानकारी दी।

ट्रंप ने कहा कि वैश्विक चुनौतियों से निपटने के लिए अमेरिका भारत को महत्वपूर्ण सहयोगी और दोस्त मानता है। इसके साथ ही दोनों के बीच दक्षिण और मध्य एशिया की सुरक्षा को लेकर भी चर्चा हुई। पीएम मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने आतंकवाद के खिलाफ जंग में साथ खड़े रहने का संकल्प किया।

इसे भी पढ़िए :  पाकिस्तान खुश हुआ, कश्मीर मुद्दे पर इस्लामिक देशों ने दिया पाक का साथ

पीएम मोदी ने ट्रंप को भारत यात्रा का न्योता दिया। ट्रंप ने भी पीएम मोदी को अमेरिका यात्रा के लिए आमंत्रित किया। पीएम ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी और कहा कि बातचीत गर्मजोशी से भरी रही और दोनों देशों ने साथ मिलकर काम करने का संकल्प दोहराया।

गौरतलब है कि ट्रंप ने 20 जनवरी को अमेरिका के राष्ट्रपति पद के लिए शपथ ली थी। जिसके लिए वहां आलीशान शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया था जिसमें बॉलीवुड कलाकारों ने भी परफ़ोर्मेंस दी थी। डोनाल्ड ट्रंप के शपथ लेने के तत्काल बाद पीएम मोदी ने ट्वीट किया, “डोनाल्ड ट्रंप, अमेरिका के राष्ट्रपति का पदभार संभालने पर आपको बधाई। आपको शुभकामनाएं कि आप आने वाले वर्षों में अमेरिका को पहले से बड़ी उपलब्धियों की ओर ले जाएं।”

इसे भी पढ़िए :  पीएम मोदी से मिले नजीब जंग, फिलहाल अपने पद पर बने रहेेंगे