Republic Day 2017: उम्मीदों का राष्ट्रीय पर्व ‘गणतंत्र दिवस’, पढ़ें- क्या होता है इस दिन खास

0
फोटो: साभार
Prev1 of 3
Use your ← → (arrow) keys to browse

नई दिल्ली। गणतंत्र दिवस भारत का एक राष्ट्रीय पर्व है, जिसे हर वर्ष 26 जनवरी को मनाया जाता है। ये राष्ट्रीय त्योहार हमारे देश के लिए गर्व का प्रतीक है और यह देशभक्ति की भावना से जुड़ा है। यह एक ऐसा दिन है जब प्रत्येक भारतीय के मन में देशभक्ति की लहर और मातृभूमि के प्रति अपार स्नेह भर उठता है।

इसे भी पढ़िए :  कांग्रेस में कलह: शीला दीक्षित ने अजय माकन पर फोड़ा हार का ठीकरा, माकन ने भी किया पलटवार

हमारा संविधान आज ही के दिन 26 जनवरी 1950 को अस्तित्व में आया था। इससे पहले भारत में गवर्नमेंट ऑफ इंडिया एक्ट (1935) लागू था। इसी वजह से हम हर साल 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के रूप में मनाते हैं और इस दिन राष्ट्रीय अवकाश घोषित किया जाता है।

इसे भी पढ़िए :  हिंदू सेना राष्ट्रीय अध्यक्ष को सऊदी से फोन पर मिली धमकी,'अगर तुमने हिंदुत्व नहीं छोड़ा तो मार दूंगा।'

आज के दिन होने वाले आयोजन हमें देश के सभी शहीदों के नि:स्वार्थ बलिदान की याद दिलाता है, जिन्होंने आजादी के संघर्ष में अपने जीवन बलिदान कर दिए और विदेशी आक्रमणों के विरुद्ध अनेकों लड़ाइयां जीती। गणतंत्र दिवस के मौके पर किसी राष्ट्र का प्रतिनिधि हमारे देश में गणतंत्र दिवस के मेहमान के तौर पर शामिल होता है। इस बार अबु धाबी के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन जायेद बिन सुल्तान अल-नाहयान विशिष्ट अतिथि के तौर पर आए हैं।

इसे भी पढ़िए :  5 जजों की संविधान पीठ करेगी तीन तलाक मुद्दे की सुनवाई, केंद्र ने रखे 4 सवाल

आगे पढ़ें, सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन

Prev1 of 3
Use your ← → (arrow) keys to browse