चुनावपूर्व बजट को लेकर अखिलेश ने EC को लिखा खत, पढ़िए क्या लिखा

0
अखिलेश

पांच राज्यों में चुनाव से ठीक पहले पेश होने जा रहे बजट को लेकर अखिलेश यादव समेत सभी पार्टियों को संशय है। सभी को डर इस बात का है कि कहीं बजट में कुछ ऐसा ना दे दिया जाए जिससे आम जनता बीजेपी की तरफ़ हो जाए। इसी बात से डरे हुए अखिलेश यादव ने चुनाव आयोग को चिठ्ठी लिखी है। चुनाव आयोग को खत लिख कर अखिलेश ने बजट को चुनाव के बाद पेश कराए जाने की मांग की है। अपने चिठ्ठी में अखिलेश ने लिखा है कि-

इसे भी पढ़िए :  यूपी में एक और रेल हादसा, महाकौशल एक्सप्रेस के 8 डिब्बे पटरी से उतरे, कई घायल

‘. . . उत्तर प्रदेश राज्य जिसमें देश की सबसे बड़ी जनसंख्या निवास करती है, को भारत सरकार के आगामी सामान्य/रेल बजट में कोई विशेष लाभ प्राप्त नहीं हो सकेगी, जिसका सीधा प्रतिकूल प्रभाव उत्तर प्रदेश के विकास कार्यों को एवं यहां के 20 करोड़ निवासियों के हितों पर पड़ेगा. . . उत्तर प्रदेश की जनता का नुमाइंदा होने के नाते आपसे अनुरोध है कि भारत सरकार के आगामी सामान्य/रेल बजट को निर्वाचन के बाद संसद में पेशन करने पर विचार करें.’

इसे भी पढ़िए :  चली गईं अम्मा... बस तस्वीरों में सिमटकर रह गई यादें, देखिए-जयललिता की अनदेखी तस्वीरें

इसे भी पढ़िए :  केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा की घोषणा, देश के हर राज्य में खोले जाएंगे एम्स