9 महीनों बाद खुला बॉयफ्रेंड की मर्दानगी का सच, पढ़ें क्या है पूरा मामला

0
पीनिस
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

ऐसा भी कभी हो सकता है? ये वाकया सुनकर आपके जहन में यही बात आएगी। लंदन की एक युवती को 9 महीने के अफेयर के बाद ये बात पता चली कि उसके बॉयफ्रेंड बगैर पीनिस के पैदा हुआ था वो भी इस बात की जानकारी उसे एक खबर से पता चली।

इसे भी पढ़िए :  अमेरिका ने चेताया, कहा- ISIS कर सकता है भारत में अटैक

एक्टॉपिक ब्लैडर (शरीर के अंदरूनी अंग का बाहर डिवेलप हो जाना) के चलते 39 वर्षीय ऐंड्रू वॉर्डल एक दुर्लभ बर्थ डिफेक्ट के साथ जी रहे थे। ऐंड्रू के जन्म के समय डॉक्टर उनका ब्लैडर फिक्स करने में तो कामयाब हो गए ताकि उन्हें यूरिनेशन में दिक्कत न हो, लेकिन उनके शरीर में पीनिस का विकास नहीं हो सका।

इसे भी पढ़िए :  जल्द खत्म हो जाएगा कैंसर, ये टेस्ट मिटा देगा इस जानलेवा बीमारी का नामो-निशान!

ऐंड्रू की गर्लफ्रेंड फेड्रा फेबियन बताती हैं कि एक अखबार में अपने बॉयफ्रेंड से रिलेटेड एक आर्टिकल पढ़कर उनके दिल में कई सवाल उठे। उनके रिलेशन को साल भर होने जा रहा था, जब उन्हें यह पता चला वह भी एक न्यूज रिपोर्ट के जरिए। फेड्रा कहती हैं कि वह बहुत अजीब रात थी और उनको समझ नहीं आ रहा था कि वह अपने बॉयफ्रेंड की इस सिचुएशन पर क्या प्रतिक्रिया दें।

इसे भी पढ़िए :  चीन और अमेरिका ने पेरिस जलवायु परिवर्तन करार को अपना समर्थन दिया

अगली स्लाइड में पढ़ें खबर का बाकी अंश

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse