ब्लैकमनी के खिलाफ सरकार की बड़ी कार्रवाई, ED ने की 300 कंपनियों पर तबाड़तोड़ छापेमारी

0
ब्लैकमनी

प्रधानमंत्री मोदी के निर्देशों के बाद सरकार का आपरेशन ब्लैकमनी शुरू हो गया है। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शनिवार को देशभर में एक साथ सौ से ज्यादा जगहों पर छापे की है। खासकर दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, बंगलुरु, भुवनेश्वर और कोलकाता जैसे बड़े शहरों में ईडी की टीम छापेमारी कर रही हैं।

न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार, छापेमारी में ईडी ने विश्वज्योति रीयल्टर्स प्राइवेट लिमिटेड, हैदराबाद एवं अन्य कंपनियों की 3.04 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की है। इन पर प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग ऐक्ट (पीएमएलए) के तहत कार्रवाई की गई है। दरअसल, नोटबंदी के बाद पैसे खपाने के लिए फर्जी कंपनियां बनाई गईं अधिकारियों को अंदेशा है कि इन कंपनियों के जरिए विदेश पैसा भेजा गया है।

इसे भी पढ़िए :  सोनिया गांधी को एक-दो दिन में अस्पताल से मिल सकती है छुट्टी

ईडी की टीम ने शनिवार की सुबह एक साथ देश के तमाम बड़े शहरों में छापेमारी की। ईडी उन फर्जी कंपनियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही हैं, जिनका संबंध कालेधन को सफेद करने से था ।सूत्रों  के मुताबिक, प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारी एक साथ 300 फर्जी कंपनियों के ठिकानों पर छापेमारी कर रहे हैं।

इसे भी पढ़िए :  घाटी में पैलेट गन का मोदी सरकार ने किया समर्थन, SC ने कहा- देश की संप्रभुता और अखंडता दांव पर