आज 3 बजे बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह जारी करेंगे चुनावी घोषणापत्र, पढ़िए क्या हो सकता है खास ?

0
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में परिवर्तन नारों के साथ आज बीजेपी अपना घोषणा पत्र जारी करने वाली हैं। बीजेपी के घोषणा पत्र पर ना सिर्फ प्रदेश की जनता बल्कि तमाम राजनीतिक दलों की भी नजरें टिकी हैं। सबको इंतजार हैं कि इस बार बीजेपी जनता के हित में अपने घोषणा पत्र में क्या लाएगी।

इसे भी पढ़िए :  अमित शाह और आनंदीबेन के बीच हुई बैठक में हुई तकरार

इस घोषणा पत्र को जारी करेंगे बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह जिनके साथ बीजेपी के कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे। घोषणा पत्र में पार्टी शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों को रेखांकित करेगी। बीजेपी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव विकास के मुद्दे पर लड़ेगी और पार्टी कुछ रोजगार सृजन करने वाले कार्यक्रमों की घोषणा भी कर सकती है। राज्य चुनाव में बीजेपी गैर यादव अन्य पिछड़ा वर्ग और गैर जाटव अनुसूचित जाति मतदाताओं पर ध्यान केंद्रित कर रही है। पार्टी इन दो वर्गो को ध्यान में रखते हुए घोषणापत्र में कुछ विशिष्ट योजनाओं का उल्लेख कर सकती है।

इसे भी पढ़िए :  सपा के नए पोस्टर में पिता मुलायम से अखिलेश ने कहा- आपकी साइकल सदा आपके नाम से चलेगी

वहीं दूसरी और अन्य पार्टिया घोषणापत्र का इंतजार कर रही हैं, क्योंकि इसके आधार पर ही वह भाजपा को घेरने का काम करेगी।

इसे भी पढ़िए :  BREAKING NEWS: 30 नवंबर तक इस्तेमाल किए जा सकेंगे पुराने नोट!

अगले पेज पर पड़े क्या-क्या वादे कर सकती है बीजेपी।

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse