जानिए मायावती ने किन शर्तों पर अपने भाई को बनाया बीएसपी का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष

0
मायावती

लखनऊ : बसपा सुप्रीमो मायावती अंबेडकर जयंती पर बाबा साहब को श्रद्धांजलिp देने लखनऊ के अंबेडकर पार्क पहुंची। जनसभा संबो‌धिडत करने के बाद उन्होंने बड़ी घोषणा करते हुए अपने भाई आनंद को बसपा का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाने का फैसला ‌लि या। उन्होंने कहा, मैंने अपने भाई आनंद कुमार को बीएसपी में इस शर्त पर लेने का फैसला किसया है कि् वह कभी एमएलए, एमएलसी, मंत्री और मुख्यमंत्री नहीं बनेगा. जिसके चलते इन शर्तों पर मैं आनंद कुमार को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बना रही हूं।

इसे भी पढ़िए :  अखिलेश को मिला मायावती का साथ! पीएम मोदी पर भड़कीं बीएसपी सुप्रीमो

मायावती ने कहा, मुझे और मेरे रिश्तेदारों को परेशान कि या जा रहा है लेकिबन लोकतंत्र में जिंिदा रहना जरूरी है। कहा कि बाबा के अनुया‌यितयों का उत्पीड़न किाया जा रहा है। बसपा सुप्रीमो ने बताया किन 1996 में मेरे गले का बड़ा ऑपरेशन हुआ था, जििस वजह से मैं ऊंचा नहीं बोल सकती और इसी वजह से मैं लि।खा हुआ भाषण पढ़ती हूं।

इसे भी पढ़िए :  सपा कुनबे में घमासान का फायदा उठाने के लिए मायावती का मास्टर प्लान