ऑटोनॉमस स्पेस एजेंसी नेटवर्क, एसान(ASAN), ने ट्रंप को लेकर एक ट्वीट को बुधवार को अंतरिक्ष में भेजा था. एसान(ASAN) ने इसको अंतरिक्ष पर पहला प्रोटेस्ट नाम दिया है, जिसमें ट्रंप को लेकर गालियां लिखी गई हैं. बता दें कि स्पेस एंजेसी नेटवर्क एसान(ASAN) एक ऐसी संस्था है जो अंतरिक्ष के DIY को प्रमोट करने का काम करती है.
कैसे भेजा गया ट्वीट को अंतरिक्ष में?
एक बैनर पर प्रिंट करवाए गए ट्वीट को बैलून और वीडियो कैमरा के साथ 90,000 फीट ऊपर अंतरिक्ष में भेजा गया. एसान(ASAN) के मुताबिक इस ट्वीट को अंतरिक्ष में $750 यानी की 48,000 रुपए में पहुंचाया गया. इसमें 2 हीलियम टैंक की कीमत $300 यानी की लगभग 19,345 रुपए, 160 cu.ft $160 यानी की 10317 रुपए, कैमरा $200 यानी 12,897 रुपए, GPS की कीमत $100 यानी की 6,448 रुपए और बैलून की कीमत $70 यानी 4,513 रुपए मौजूद थी. तो इस पूरे ट्वीट के बैनर को अंतरिक्ष में पहुंचाने के लिए 48,000 रुपए लगे.
LOOK AT THAT, YOU SON OF A BITCHhttps://t.co/Vu7q2j8g1t pic.twitter.com/EU1obtes4q
— ASAN (@ASANspace) April 12, 2017
HOW MUCH DOES IT COST TO SEND A TWEET TO SPACE?
2 Helium tanks: 300
160 cu.ft of helium: 160
Camera: 120
GPS: 100
Balloon: 70Total: $750 pic.twitter.com/FyzWucDGX2
— ASAN (@ASANspace) April 13, 2017
अगले पेज पर देखिए- ट्वीट को अंतरिक्ष में भेजने का वीडियो