UP election 2017: जाटलैंड मोदीनगर में बसपा उम्मीदवार वहाब चौधरी से सीधी बात

0
वहाब चौधरी

2012 उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव में मुरादनगर से परचम लहराने के बाद..इस बार मोदीनगर विधान सभा सीट से बसपा के टिकट पर चुनावी मैदान में उतरे हैं वहाब चौधरी, इसमें में कोई दो राय नहीं कि वहाब को मुरादनगर की जनता ने सिर-आंखों पर बिठाया, दो बार इन्हें चेयरमैन पद पर बिठाया और एक बार विधायक का ताज पहनाया। लेकिन इस बार इनका चुनावी क्षेत्र मुरादनगर नहीं बल्कि मोदीनगर है। ऐसे में सवाल ये खड़ा होता है कि इस बार इनके लिए ये मुकाबला कितना गंभीर होगा ?

इसे भी पढ़िए :  वीडियो में देखिये आज के अखबारों की बड़ी और एक्सक्लूसिव खबरें

जाटलैंड और किसानलैंड के नाम से मशहूर मोदीनगर विधानसभा सीट पर बसपा का कितना जादू चल पाएगा और वहाब चौधरी किस एजेंडे पर चुनाव लड़ेंगे। इन तमाम मुद्दों पर कोबरापोस्ट की टीम ने बसपा प्रत्याशी वहाब चौधरी से खास मुलाकात की। 10 मिनट के इस इंटरव्यू के दौरान वहाब चौधरी ने अपने चुनावी एजेंडे, समीकरण और अपने कामों पर खास चर्चा की।

इसे भी पढ़िए :  10 मिनट में देखिए पिछले 24 घंटे का पूरा घटनाक्रम और आज की एक्सक्लूसिव खबरें, GOOD MORNING COBRAPOST

नीचे दिए वीडियो पर क्लिक कर – देखिए वहाब चौधरी का पूरा इंटरव्यू