लखनऊ : बीजेपी में दलबदलुओं को टिकट दिए जाने से नाराज पार्टी कार्यकर्ताओं के बगावत के सुर लगातार तेज होते हैं। बीजेपी नेता तथा भारतीय जनता युवा मोर्चा के पूर्व प्रदेश महामंत्री अभिजात मिश्रा ने टिकट बंटवारे से नाराजगी के चलते लखनऊ की कैंट विधानसभा से रीता बहुगुणा जोशी के खिलाफ चुनाव लड़ने की घोषणा की है।
शुक्रवार को लखनऊ के जी थ्री होटल में मीटिंग कर अभिजात ने कार्यकर्ताओं से बीजेपी के टिकट बंटवारे पर उनकी राय जानी। बैठक में कार्यकर्ताओं की नाराजगी को देखते हुए अभिजात ने कैंट से चुनाव लड़ने की घोषणा की। एनबीटी से बातचीत में अभिजात ने कहा कि दलबदलुओं को टिकट देकर बीजेपी ने कार्यकर्ताओं के संघर्ष की उपेक्षा की है। उन्होंने कहा, ‘2010 में रीता बहुगुणा जोशी ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को आरएसएस कार्यालय भेजकर स्वयंसेवकों पर हमला करवाया था। जो अपने विचार से ही दूर है, उसे अटल बिहारी वाजपेयी जी के क्षेत्र से टिकट देने से कार्यकर्ताओं के संघर्ष और समर्पण पर प्रश्न चिन्ह लगा है।’
अभिजात ने कहा कि कार्यकर्ताओं की इच्छा को देखते हुए वह रीता बहुगुणा जोशी के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने कहा, ‘बीजेपी के कई बड़े नेता मुझे चुनाव लड़ने से मना कर रहे हैं लेकिन मैं अपने कार्यकर्ता साथियों को निराश नहीं कर सकता।’ आपको बता दें कि अभिजात मिश्रा पर पार्टी के लिए धरना प्रदर्शन और आंदोलन करने के कारण दर्जनों केस दर्ज हैं। अभिजात को पार्टी का अनुशासित कार्यकर्ता माना जाता रहा है। इससे पहले उत्तर प्रदेश की युवा मोर्चा यूनिट के अध्यक्ष के तौर पर अभिजात के नाम की भी चर्चा थी लेकिन पार्टी ने सुब्रत पाठक को यह जिम्मेदारी दे दी थी। इसके बाद अभिजात ने ट्वीट कर इशारों-इशारों में नाराजगी भी जाहिर की थी।
चमन को लहू की थी ज़रुरत तो लहू हमने दिया
बहार आई तो कहते हो तेरा काम क्या है।— Abhijat Mishra (@AbhijatMishra1) January 3, 2017