दिल्ली : गोविंदपुरी इलाके में किसी हैवान ने ढाई माह की बच्ची को ज्वलनशील पदार्थ पिला दिया। उसे सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच में जुटी है। मूलरूप से उत्तर प्रदेश के फरुखाबाद जिले के निवासी शानू पत्नी नजरीन, बेटियों खुशबू व ढाई माह की बच्ची रोजी के साथ तुगलकाबाद में किराए पर रहते हैं। वह ओखला में एक एक्सपोर्ट कंपनी में सिलाई करते हैं। 21 जनवरी को शानू ड्यूटी पर गए थे। नजरीन शाम को छत पर सूख रहे कपड़े उठाने गई। नीचे आई तो रोजी जमीन पर तड़प रही थी और उसके मुंह से झाग निकल रहा था।
सफदरजंग अस्पताल के डॉक्टरों ने बताया कि किसी ज्वलनशील पदार्थ की वजह से उसका गला छिल गया है और पेट में अंदरूनी घाव हुआ है। लेकिन यह तेजाब है, इस पर संदेह है।