हनी ट्रैप में फंसाकर लूटती थी ये लड़कियां, गिरफ़्तार

0
हनी ट्रैप
प्रतीकात्मक तस्वीर, साभार

दिल्ली : मंडावली पुलिस ने हनी ट्रैप में फंसाकर लोगों को लूटने वाले गिरोह का पर्दाफाश कर गिरोह की तीन महिला सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि एक पुरुष सदस्य फरार है। आरोपियों की पहचान शबनम उर्फ पूजा उर्फ पिंकी (21), अंजलि (34) और गुड़िया (40) के रूप में हुई है। गुड़िया गिरोह की सरगना बताई जा रही है। आरोपियों के पास से पुलिस को दो सोने की चेन, दो अंगूठी और कई अन्य सामान बरामद हुए हैं।

इसे भी पढ़िए :  इरोम शर्मिला हुई बरी, इसी महीने बनाएंगी पार्टी

पुलिस उपायुक्त ने बताया कि मंडावली थाने में पांडव नगर निवासी एक शख्स ने शिकायत दी कि उसके घर मामूली परिचय वाली तीन महिलाएं आई और नशीला कोल्ड ¨ड्रक पिला दिया। बाद में होश आने पर पता चला कि तीनों महिलाएं घर से करीब 25 तोला सोने के आभूषण लेकर गायब हो गईं। एसीपी अंकित सिंह की देखरेख में थानाप्रभारी सुभाष चंद्र की टीम ने तीनों महिलाओं को अलग-अलग स्थानों से दबोच लिया।

इसे भी पढ़िए :  सपा नेता अबु आजमी का शर्मनाक बयान, कहा- छोटे कपड़े हैं छेड़छाड़ की वजह, जहाँ पेट्रोल होगा, वहां तो आग लगेगी