सीरिया में IS के कब्जे वाले हिस्से पर हवाई हमला, 7 बच्चों समेत 10 की मौत VIDEO

0
इस्लामिक स्टेट
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

उत्तरी सीरिया में इस्लामिक स्टेट के कब्जे वाले शहर के निकट हुए हवाई हमलों में 10 नागरिकों की मौत हो गई हैं। मृतकों में 7 बच्चे हैं। मानवाधिकारों के लिए सीरियाई ऑब्जर्वेटरी ने शनिवार को बताया कि ये हमले तब हुए, जब सीरियाई फोर्स जिहादी समूह के गढ़ अल-बाब शहर में 7 किलोमीटर आगे की तरफ बढ़ी।

इसे भी पढ़िए :  रियो पैरालंपिक्स 2016 गेम का ट्रेलर लॉंच!

ऑब्जर्वेटरी ने कहा कि सरकार के हवाई हमलों में तानिफ में एक बच्चे की मौत हो गई, जबकि तुर्की द्वारा किए गए हवाई हमलों में 6 बच्चों समेत 9 नागरिकों की मौत अल-उरैमा और बेजा में हुई। ऑब्जर्वेटरी ने बताया कि राष्ट्रपति बशर अल-असद के लड़ाके दक्षिण-पश्चिम से अल बाब शहर की ओर बढ़ गए हैं। इन्होंने शुक्रवार से अब तक 3 गांवों पर कब्जा कर लिया है।

इसे भी पढ़िए :  सीरिया में रसायनिक हमला, कम से कम 33 लोग इसकी चपेट में
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse