Use your ← → (arrow) keys to browse
उत्तरी सीरिया में इस्लामिक स्टेट के कब्जे वाले शहर के निकट हुए हवाई हमलों में 10 नागरिकों की मौत हो गई हैं। मृतकों में 7 बच्चे हैं। मानवाधिकारों के लिए सीरियाई ऑब्जर्वेटरी ने शनिवार को बताया कि ये हमले तब हुए, जब सीरियाई फोर्स जिहादी समूह के गढ़ अल-बाब शहर में 7 किलोमीटर आगे की तरफ बढ़ी।
ऑब्जर्वेटरी ने कहा कि सरकार के हवाई हमलों में तानिफ में एक बच्चे की मौत हो गई, जबकि तुर्की द्वारा किए गए हवाई हमलों में 6 बच्चों समेत 9 नागरिकों की मौत अल-उरैमा और बेजा में हुई। ऑब्जर्वेटरी ने बताया कि राष्ट्रपति बशर अल-असद के लड़ाके दक्षिण-पश्चिम से अल बाब शहर की ओर बढ़ गए हैं। इन्होंने शुक्रवार से अब तक 3 गांवों पर कब्जा कर लिया है।
Use your ← → (arrow) keys to browse