अगर आप भी अपना मोबाइल फोन चार्ज करते हुए उसे अपने पास रख कर सो जाते हैं तो जरा सावधान हो जाइए। इस चक्कर में अलबामा के एक शख्स की जान जाते-जाते बची है। डेली मेल में छपी खबर के मुताबिक, हंसस्टविले, अलबामा में 32 साल के विलेय डे मोबाइल फोन अपने बिस्तर के पास ही चार्जिंग पर लगा कर सो रहा था, लेकिन मोबाइल फोन के चार्जर का तार ढीला होने के कारण उसे करंट लगा गया। इससे उसका गला और हाथ जल गया। दरअसल मोबाइल चार्जर का तार ढीला था साथ ही उसने अपने गले में एक चेन पहन राखी थी। चार्जर का तार मोबाइल से निकल कर उसके चेन के संपर्क में आ गया जिसके बाद उसे बिजली का झटका लगा। डे ने किसी तरह अपने गले से चेन निकाला लेकिन तब तक उसका पूरा गला जल चुका था।
डॉक्टरों के मुताबिक विलेय के गले और हाथ पर सेकंड और थर्ड डिग्री बर्न है। उसका गला और हाथ भी बुरी तरह झुलस गया है। डॉक्टरों के मुताबिक उसकी मौत भी हो सकती थी। डॉ बेंजामिन ने कहा कि बिजली के 100 वोल्ट करंट लगने से किसी भी इंसान की मौत हो सकती है।
अगले पेज पर पढ़िए- मोबाइल चार्ज करते किन बातों का रखे ध्यान