उत्तरप्रदेश की योगी सरकार जहाँ अवैध कत्लखानों पर शिकंजा कसकर भैंसों की ज़िन्दगी बचा रही है वहीँ छत्तीसगढ़ में रमन सिंह सरकार अपने राज्यपशु वनभैंस को विलुप्त होने से बचाने की लड़ाई लड़ रही है। अब हालात यह है कि छ्त्तीसगढ़ में अब इनकी दर्ज संख्या आठ बची है। समाचार एजेंसी एएनआई की माने तो अवैध बूचड़खानों पर कार्रवाई के बीच छत्तीसगढ़ के मुख्य मंत्री रमन सिंह ने कहा है कि गायों की हत्या करने वालों को फांसी पर लटका दिया जाएगा। यह जवाब उन्होंने तब दिया जब रमन सिंह से पूछा गया कि क्या छत्तीसगढ़ में भी गोहत्याा के खिलाफ कोई कानून बनेगा।
छत्तीसगढ़ में अब वन भैंसों को सुरक्षित घेरे में रख कर उनका प्रजनन कार्यक्रम चलाया जा रहा है। लेकिन उसमें भी समस्या यह है कि मादा केवल एक है और उस मादा पर भी एक ग्रामीण का दावा है, कि वह उसकी पालतू भैंस है। खैर ग्रामीण को तो मुआवजा दे दिया गया पर समस्या फ़िर भी बनी हुई है।
अगले पेज पर पढ़िए- भैंस के सामने क्यों पूजा पाठ कर रहे हैं अधिकारी